Wednesday , January 8 2025

बरेली में मां-पिता के विवाद में पिस रहा मासूम

maबरेली । पति-पत्नी के बीच संबंधों में आई खटास में एक मासूम मोहरा बन गया है। बरेली में मां-पिता के विवाद में पिस रहा मासूम। बुधवार को उस बच्चे का एक वीडियो सामने आया, जिसमें मां उसे बुरी तरह पीट रही है। गला दबाकर बिस्तर पर पटक रही है। देखने में लगता है कि मां उसकी जान लेना चाहती है। वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब उस महिला को तलाशा गया तो वह बिहारीपुर में अपने पिता के घर बिस्तर पर पड़ी मिली। बेहद बुरी हालत में, ऐसी स्थिति कि किसी सहारे के बिना उठ तक नहीं सकती। बच्चा उसी के साथ खेलता मिला। डीआइजी कार्यालय पहुंचे महिला के पति दीपक चतुर्वेदी ने एक वीडियो देते हुए कहा कि पत्नी पूनम बच्चे को बुरी तरह पीटती थी। उस पर शक था इसलिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। एक दिन बच्चे की पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। प्रार्थना पत्र देकर दीपक ने पत्नी पूनम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।पूनम इन दिनों अपने पिता विष्णुकांत के घर बिहारीपुर में हैं। विष्णुकांत बोले कि पांच साल पहले दीपक ने पूनम से दूसरी शादी की थी। अब तीसरी शादी करना चाहता है इसलिए पूनम से पीछा छुड़ाने के प्रयास में है।पूनम के पिता का कहना है कि वीडियो उस वक्त का बना हुआ है जब दीपक उनकी बेटी को नशे की दवाएं देता था। उसी हालत में बच्चे की पिटाई की, जिसका वीडियो बना है।दीपक कोर्ट में 156 (3) में मामला कोर्ट में डाल चुके हैं। बच्चे की जान को खतरा बताया है। दूसरी ओर पूनम के परिजनों की ओर से सुभाषनगर थाने में दीपक पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज है।डीआइजी आशुतोष कुमार के अनुसार दीपक आकर मिला था। वीडियो और साक्ष्य प्रस्तुत किए थे, जिनके आधार पर जांच करा कर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com