बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर जापानीज इंसेफ्लाइटिस का कहर जानलेवा बना है। शनिवार को तीन और बच्चों की मौत हो गयी। इसी के साथ बीते तीन दिन में आठ बच्चों की मौत इंसेसेफेलाइटिस से हो चुकी है। सेहत महकमे में हड़कंप है।
बलरामपुर जनपद के ललिया थाना इलाके के जामुनी गांव निवासी 06 वर्षीय पंकज पुत्र सिपाहीलाल को बुखार की शिकायत पर जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन इलाज शुरू होने के बाद उसे झटके भी आने लगे। शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी। वहां बहराइच के बौंडी थाना इलाके के राजा रेहुवा गांव निवासी 08 वर्षीय चाँदनी और कैसरगंज थाना इलाके के भखरौली गांव निवासी 10 वर्षीय प्रदीप कुमार ने भी अस्पताल में दम तोड़ा है।
तराई में इंसेफेलाइटिस से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। 72 घंटे में 08 बच्चों की मौत हो चुकी है। लेकिन स्वास्थ्य महकमा सजग नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओपी पांडेय ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि जिले में इंसेफेलाइटिस रोगियों की तादात बढ़ रही है। प्रतिदिन की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal