बहराइच। फखरपुर इलाके में प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरूवार को हुए बवाल के बाद आगजनी व एक बच्ची की मौत के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। बवाल में शामिल लोगो को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे घटनास्थल का आईजी जोन गोरखपुर ने दौरा किया।
इस मौके पर उन्होंने पीड़ितों से बात की। उन्होंने आगजनी व पथराव में शामिल लोगो पर एनएसए के तहत कार्यवाही की बात कही है। प्रथम दृष्टया इस मामले में थानाध्यक्ष व एसआई की लापरवाही सामने आई थी तो उन्हे निलंबित कर दिया गया है।
फखरपुर के तेतरहा ग्राम में गुरूवार शाम मूर्ति विसर्जन जुलुस में दो समुदाय में विवाद के बाद पथराव हो गया था। जिसके बाद उपद्रवियों ने ग्राम के 30 से अधिक घरों को आग के हवाले कर दिया था। इस आगजनी में एक छह साल की बच्ची की भी जलकर मौत हो गई थी।
घटना के बाद जिलाधिकारी अभय व पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था। जिलाधिकारी ने मृतक बच्ची के परिजनों को नौ लाख की आर्थिक सहायता दी है ।
इस घटना को शासन ने भी काफी गम्भीरता से लेते हुए अराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है इसी मामले में आज गोरखपुर जोन के आई जी मोहित अग्रवाल ने घटनास्थल का दौरा कर लोगो से घटना की जानकारी ली।
उन्होंने दोषियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की बात कहते हुए जल्द से जल्द उपद्रवियों को पकड़ने के निर्देश दिए है । आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा इस आगजनी में जो लोग प्रभावित हुए है।
उन्हे प्रशासन द्वारा रात को भी व अभी खाना व राशन दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। वांछित अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दबिश डाली जा रही है। कुछ लोग गिरफतार कर लिए गए है।
एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि प्रथम दृष्टया इस मामले में थानाध्यक्ष व एसआई की लापरवाही सामने आई थी तो उन्हे निलंबित कर दिया गया है। अगर कोई और इस मामले में दोषी पाया जाएगा तो कार्यवाही की जाएगी।