मुंबई। फिल्म बागी के बाद अब निमार्ता साजिद नाडियाडवाला ‘बागी 2’ की तैयारियां कर रहे है। साजिद ने फिल्म ‘बागी 2’ में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर दिशा पटानी को लेने की घोषणा की है।
‘बागी’ में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर थीं और ऐसी खबरें थीं कि ‘बागी 2’ में भी श्रद्धा कपूर को लेने पर विचार हो रहा है। लेकिन फिलहाल इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
‘बागी’ ने न केवल अपने बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया था बल्कि भारी व्यावसायिक सफलता हासिल की थी। साजिद नाडियाडवाला एक नई जोड़ी को इस फिल्म में लेने के लिए उत्सुक थे और अब दिशा को मुख्य अभिनेत्री के रूप में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal