नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना के 46 राष्ट्रीय राइफल के शिविर पर हुए आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को यहां तीनों सेना अध्यक्षों के साथ देश की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बैठक की।
सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, वायु सेना प्रमुख अरूप राहा और नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने श्री पर्रिकर से मुलाकात कर पाकिस्तान की तरफ से किसी भी आतंकी हमले को विफल करने के संबंध में आगामी रणनीति की तैयारी पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात कश्मीर के बारामूला में सेना के 46 राष्ट्रीय राइफल्स के कैम्प पर आतंकवादी हमला किया गया और अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। इस हमले में बीएसएफ के एक जवान के शहीद होने और दो आतंकियों के ढेर होने की खबर हैं।