मुंबई । फिल्मकार एस.एस. राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म ‘बाहुबली : द कन्क्लूज़न’ का एक पोस्टर यहां बुधवार को आईमैक्स प्रारूप में जारी किया गया।
फिल्मकार राजामौली, छायाकार सेंथिल कुमार, वाल्ट चो (डायरेक्टर-मार्केटिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन, एशिया पैसिफिक, आईमैक्स कॉर्पोरेशन) और आईएनओएक्स लीजर लिमिटेड के सीईओ आलोक टंडन की उपस्थिति में फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया गया।
यह फिल्म सफल फ्रेंचाइजी का दूसरा हिस्सा है। प्रभास और राणा दग्गुबाती अभिनीत फिल्म प्राचीन साम्राज्य के लिए युद्धरत दो भाइयों की कहानी पर आधारित है। इसमें तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal