Sunday , January 5 2025

बाढ़ पीडितों को राहत मुहैया कराने में नीतीश सरकार ‘‘पूरी तरह से नाकाम” : भाजपा

bjp2नई दिल्ली। भाजपा ने आज आरोप लगाया कि बिहार में नीतीश कुमार सरकार बाढ पीडितों को राहत मुहैया कराने में ‘‘पूरी तरह से नाकाम” रही है और लोगों को भोजन एवं दवाइयां नहीं मिल रही हैं जिनसे मृतकों की संख्या में वृद्धि हुयी है। बिहार में सत्तारुढ जदयू….राजद गठबंधन ने राज्य के केंद्रीय मंत्रियों पर आरोप लगाया था कि वे बाढ से प्रभावित क्षेत्र को केंद्रीय मदद दिलाने के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं। गठबंधन पर जवाबी हमला के लिए पार्टी ने आज केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी और अपने प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को आगे किया।

भाजपा नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बीच ‘‘प्रभुत्व को लेकर टकराव” के कारण राज्य का प्रशासन प्रभावित हो रहा है।  उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में ‘‘दो” मुख्यमंत्री शासन कर रहे हैं। रुडी ने कहा कि बिहार ने बिगत में और गंभीर बाढ देखी है।  लेकिन इस बार लोग जिस तरह के संकट का सामना कर रहे हैं, उससे लोगों में भारी नाराजगी है. राज्य सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. उन्होंने दावा किया कि लोगों को बचाने के लिए पर्याप्त नावें नहीं हैं और दवाइयों की कमी के कारण मौतें हो रही हैं। हुसैन ने बाढ के लिए फरक्का बराज को दोषी ठहराने को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि अगर वह गंभीर थे तो उन्हें यह विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समक्ष उठाना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने बिना किसी वैज्ञानिक अध्ययन के एक राय दी है।  वास्तविकता यह है कि बराज के सभी गेट इस बार खुले हुए हैं।  इसलिए इसे बाढ से जोडना उचित नहीं है। ” रुडी ने कहा कि केंद्र ने एनडीआरएफ की टीमें भेजी थीं और अगर नहीं भेजी जातीं तो मृतकों की संख्या कितनी अधिक होती जो अभी 168 है। उन्होंने कहा कि कोष की कोई कमी नहीं है लेकिन राज्य में कोई व्यवस्था नहीं है।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com