Sunday , December 29 2024

बिना सोचे ‘बाहुबली’ को 7 साल भी समर्पित कर देते एक्टर प्रभाष

मनोरंजन डेस्क। अभिनेता प्रभास ने रविवार को कहा कि एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली’ सीरीज़ की फिल्म के लिए न सिर्फ चार साल, बल्कि एक क्षण भी सोचे बिना वह सात साल भी समर्पित कर देते। अभिनेता ने यह टिप्पणी ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ के तमिल संस्करण के ऑडियो लॉन्च के दौरान की।

प्रभास ने कहा, ‘बाहुबली के लिए मैं चार साल से ज्यादा का समय भी दे देता। मैं इस फिल्म पर सात साल भी काम करने के लिए तैयार हो जाता।’ बाहुबली सीरीज़ की फिल्म में प्रभाष राजा बाहुबली के किरदार में हैं।

भारत के सबसे बड़े मोशन फिल्म सीरीज़ का हिस्सा बनने के सफर के बारे में पूछे जोन पर आभिनेता ने कहा, ‘शारीरिक रूप से यह थोड़ा मुश्किल था, खासकर पहले भाग में…दूसरे भाग में राजामौली ने ऐक्शन दृश्यों को इस तरह से संपादित किया है कि उन्होंने पूरी प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है।’

इस मौके पर राजामौली ने प्रभास की तारीफ करते हुए उन्हें समर्पित कलाकार बताया। राजामौली ने कहा, ‘मुझे एक भी ऐसा कलाकार दिखाएं जो जिस किरदार में यकीन रखता है उसे तीन साल देता है।

फिल्म ‘छत्रपति’ में काम करने के दौरान मैं और प्रभाष करीब आए और हमने एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया। मेरा दोस्त बनने के लिए आपका शुक्रिया प्रभाष।

‘ फिल्म में तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज भी हैं। तमन्ना ने कहा कि इस फिल्म के साथ जुड़ना किसी अवॉर्ड से बढ़कर है। ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में अभिनेता धनुष मुख्य अतिथि में से एक थे। उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म पर कड़ी मेहनत की गई है। वह सबकुछ पाने के हकदार हैं।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com