Wednesday , February 19 2025

बिहार में विश्व रिकॉर्ड बनाने सड़क पर उतरे लोग,बच्ची की मौत, चार बेहोश

नशाबंदी के पक्ष में आज विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए बिहार में लोग मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। शराबबंदी के सतर्कता अभियान में बनी मानव श्रृंखला में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव शामिल हुए। गांधी मैदान स्थित चेन में हजारों लोग शामिल हो रहे हैं।बिहार में विश्व रिकॉर्ड बनाने सड़क पर उतरे लोग,बच्ची की मौत, चार बेहोश आज बनने वाली मानव श्रृंखला के 11,292 किलोमीटर लंबी होने की संभावना है, जिसमें लगभग दो से ढाई करोड़ लोग शामिल हो होंगे। वहीं वैशाली जिले में इस मानव श्रृंखला में भाग लेने जा रही है बच्ची की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। इसके अलावा रोहतास जिले में चार स्कूली बच्चे बेहोश हो गए। 
 
पटना जिले में करीब आठ लाख लोग मिल कर मानव शृंखला का निर्माण कर रहे हैं। सरकार ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता है। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आयोजन बड़ा है, ऐसे में इसकी शुरुआत से लेकर अंत तक पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक एक-एक व्यक्ति घर वापस नहीं चला जाएगा, तब तक पूरी सतर्कता बरती जाएगी। राजधानी पटना में मानव श्रृंखला की सुरक्षा के लिए दो हजार जवानों को तैनात किया गया है। गांधी मैदान के आसपास स्थित ऊंची इमारतों पर पुलिस के जवान तैनात हैं।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com