मिर्जापुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के कलवारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला किया। चार मार्च को हुए पीएम के रोड शो पर कहा कि बनारस की जनता ने उनको जवाब दे दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम ने हिन्दुस्तान के 50 लोगों का एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है तो वोट भी उन्हीं से मांगें, देश की जनता से क्यों वोट मांग रहे हैं।
उन्होंने हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने ढाई साल केवल जुमलेबाजी में निकाल दिया। पीएम मोदी की पिक्चर में एक्टर, डायरेक्टर, निर्माता व सभी पात्र वह खुद हैं।
पीएम ने बनारस और मां गंगा से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया और कहते हैं कि मैं मां गंगा का बेटा हूं। राहुल ने कहा कि पीएम कैसे बेटे हैं, जो मां से किया एक भी वादा पूरा नहीं कर रहे हैं।
सपा-कांग्रेस गठबंधन पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं और अखिलेश मिलकर यूपी को दुनिया की फैक्ट्री बनाने जा रहे हैं। आपको देश व विदेश में हर सामान पर मेड इन यूपी लिखा होगा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि जिस मनरेगा ने लोगों को रोजगार दिया, पीएम मोदी ने संसद में उसी का मजाक उड़ाया। कहा कि मनरेगा देश के लिए कलंक है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal