भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा जल्द ही एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं. बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस मोनालिसा अब थ्रिलर सीरीज `नजर` में डायन का किरदार निभात नजर आएंगी. स्टार प्लस पर दिखाया जाने वाला यह शो 30 जुलाई रात 8 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. मोनालिसा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने लुक को शेयर किया है. अपने नए लुक में मोनालिसा लंबी चोटी में दिखाई दे रही हैं.
वैसे तो इंडियन ऑडियंस ने इस तरह के कई शो पहली भी देखे हैं. इसमें दिलचस्प बात ये है कि पर्दे पर रोमांटिक रोल्स में नजर आने वाली मोनालिसा आकिर डायन के किरदार में कैसी नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक इस सीलियल में मोनालिसा `नियती` नाम की लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं जो अपने दादा-दादी की देखभाल करती है. फ्लैशबैक स्टोरी में ये पता चलेगा कि कैसे मोनालिसा का किरदार एक डायन के रूप में बदल जाता है. हालांकि उनके नए लुक को देखने के बाद उनके फैंस इस सीरियल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BkrM1hoh9Zq/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BlazjUMnzfT/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BlZ9ryTAZUi/?utm_source=ig_embed
इसके अलावा भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार मोनालिसा उर्फ अंतरा विश्वास अब बांग्ला वेब-सीरीज में भी दिखने वाली हैं. मोनालिसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पिछले दिनों एक वीडियो पोस्ट कर खुद यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि ‘दुपुर ठाकुरपो’ बांग्ला का चर्चित वेब सीरीज रहा है. मोनालिसा से पहले इसमें स्वास्तिका मुखर्जी ने काम किया था.
https://www.instagram.com/p/BlBHTlPBzGO/?utm_source=ig_embed
बांग्ला चैनल होईचोई पर प्रसारित होने वाला शो ‘दुपुर ठाकुरपो’ दरअसल, कुछ जवान लड़कों की कहानी है. इस शो के सीजन-2 में भोजपुरी स्टार मोनालिसा के साथ कुछ युवा होंगे जो ‘झूमा-बौदी’ को उसके लुक्स और उसदी अदाओं की वजह से फॉलो करते हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal