लखनऊ। अखिलेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री विजय मिश्र ने गुरूवार को बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। विजय मिश्र को अखिलेश ने टिकट नहीं दिया था। तभी से उनके किसी दल में जाने के कयास लगाए जा रहे थे।
विजय मिश्र के बसपा में शामिल होने की घोषणा बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्र ने गुरूवार को यहां की।विजय मिश्र पिछले चुनाव में गाजीपुर शहर सीट से पहली बार चुनाव लड़े थे और जीते थे।
इसके बाद इन्हें पहले वैकल्पिक ऊर्जा विभाग का स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री बनाया गया था लेकिन पिछले वर्ष उनसे वैकल्पिक ऊर्जा का प्रभार लेकर धर्माध कार्य विभाग का मंत्री बना दिया गया था।