सिद्धार्थनगर।दो दिवसीय छठवे अखिल भारतीय कान्फ्रेंस एवं सम्मान समारोह 2017 में महाकाल की नगरी उज्जैन के मध्य प्रदेश सामाजिक विकास शोध संस्थान में चिकित्सा संसार पारमार्थिक न्यास के तत्वाधान में आयोजित हुआ।
पूर्वांचल के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक व हनीमैन होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज UK लंदन के पोस्ट ग्रेजुएट होम्योपैथिक कोर्सेज के शोध गाइड वा कई विश्व रिकार्ड प्राप्त कर चुके होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा विशिष्ट अतिथि के रुप में बुलाए गए थे।
जहां डॉक्टर भास्कर शर्मा” द रोल ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन फॉर रीनल स्टोन “विषय पर शोधपत्र पत्र प्रस्तुत किए ।डॉक्टर भास्कर शर्मा को कार्यक्रम में अवंतिका धन्वंतरि सेवा सम्मान 2017 से ऊर्जा मंत्री मध्य प्रदेश सरकार के पारस जी जैन व होम्योपैथी रजिस्ट्रार मध्य प्रदेश डॉक्टर आयशा अली एवं दिनेश उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी के मेडिकल सेल के राष्ट्रीय संयोजक ने अंगवस्त्र ,सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह, देकर सम्मानित किया ।डॉक्टर भास्कर शर्मा यह सम्मान पाने वाले उत्तर प्रदेश के एकमात्र चिकित्सक हैं।
सम्मान पाने की खुशी में प्राचार्य श्री गंगानगर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज राजस्थान के प्रणव चक्रवर्ती, टांटिया विश्वविद्यालय राजस्थान के डायरेक्टर प्रोफ़ेसर डॉक्टर प्रवीण शर्मा, चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर कौशिक,गया होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज गया के प्राचार्य रविंद्र कुमार, पूर्व न्यायाधीश राज उपभोक्ता आयोग उत्तर प्रदेश के चंद्रभाल श्रीवास्तव,न्यायाधीश महाराष्ट्र श्री किशोर रूही, कुलपति इनोक्स अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय महाराष्ट्र प्रोफेसर चंद्रभान भोयर, डॉ .मधुसूदन घाणेकर विश्वास विद्यापीठ के कुलपति डॉ. मधुसूदन घाणेकर, विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉक्टर देवेंद्र नाथ साह, हिंदी एवं संस्कृत अधिकारी राजदूतावास काठमांडू डॉक्टर रघुवीर शर्मा, हैनिमैन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज UK लंदन के डायरेक्टर डॉक्टर शशि मोहन शर्मा, जी बि.जी. यूनिवर्सिटी अमेरिका के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर अभिराम, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री अष्टभुजा प्रसाद पांडेय, इंटरनेशनल बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मलिक इकबाल यूसुफ, डॉक्टर चंदेश्वर यादव, कृष्णा लाल यादव आदि लोगों ने दी बधाइयां