यूपी में महागठबंधन की कवायद में समाजवादी पार्टी जुटी है। इसी सिलसिले में सपा प्रदेश अध्यक्ष के बाद पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने मंगलवार शाम को अमर सिंह और कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से लंबी मुलाकात की। कांग्रेस महागठबंधन में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के सामने 125 सीट देने की शर्त रख सकती है।
इससे पहले जेडीयू नेता केसी त्यागी ने सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल की मुलकात प्रशांत किशोर से करवाई थी। तब से कयास लगाये जा रहे थे कि सपा ने पीके को महागठबंधन के लिए रणनीति बनाने के लिए कहा है।