लखनऊ,। चिनहट थाना क्षेत्र में पति से नाखुश एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार को सुबह हुई घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। चिनहट थाना क्षेत्र के आर.के.पुरम कालोनी में रहने वाली पुष्पा सिंह (25) पत्नी विकास सिंह ने मंगलवार की सुबह आठ बजे के करीब अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के पहले पुष्पा का अपने पति से वाद—विवाद हुआ था और इससे वह नाखुश थी। पुष्पा का पति बाहर गया हुआ था और सुबह के वक्त ससुर भी कहीं निकले थे, तभी उसने फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुये मामला पंजीकृत कर लिया है। पुष्पा की शादी अभी दो वर्ष पूर्व ही लेबर ठेकेदार विकास सिंह से हुई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal