बहराइच। नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर खपरा वन चौकी के निकट बाइक से जा रहे मां-बेटे समेत तीन ग्रामीणों को ट्रक ने रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के मनगौढ़िया निवासी रामादल (32) पुत्र मोहन, अपनी मां माया देवी (50) पत्नी मोहन व गांव निवासी दिनेश (25) बाइक से मिहींपुरवा आए थे। जरूरी काम निपटाने के बाद सभी वापस मनगौढ़िया गांव जा रहे थे। तभी नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर खपरा वन चौकी के निकट लखीमपुर की ओर से आ रही ट्रक (यूपी 20 टी 1656) ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। रामादल कोमा में चला गया है जबकि माया देवी के दोनों हाथ टूट गए हैं।
मौके पर पहुंचे एसओ परवेज अशरफ ने सभी घायलों को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया। यहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायलों में दो की हालत काफी गंभीर है। वहीं घटना के बाद से चालक फरार है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।