नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के एक और अधिकारी को लेकर केंद्र और केजरीवाल मे विवाद बढ़ने के आसार हैं। केजरीवाल सरकार ने पानी के मीटर घोटाले के आरोपी रमेश नेगी को मुख्य सचिव बना दिया है। दरअसल हाल ही में मुख्य सचिव केके शर्मा की अनुपस्थिति में रमेश नेगी को 25 जुलाई तक के लिए कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया है। ये रमेश नेगी वही आईएस अधिकारी हैं जिन पर दिल्ली के पानी के मीटर घोटाले के आरोप लगे हैं। इससे पहले एसीबी ने रमेश नेगी को पानी के मीटर खरीदने में हुई कथित गड़बड़ी के मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था और आगामी 28 जुलाई को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। जिस वक्त यह घोटाला हुआ था उस समय रमेश नेगी जल बोर्ड में सीईओ थे। आरोप है कि उस वक्त गलत तरीके से ढाई लाख वाटर मीटर खरीदे गए थे।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने 2014 में 49 दिन की सरकार में पानी के ढ़ाई लाख मीटर खरीदने में गड़बड़ी होने की बात कहकर एसीबी मे मामला दर्ज कराया गया था। हालांकि इस मामले में किसी को नामजद नहीं किया गया, लेकिन जल बोर्ड के अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को कटघरे में खड़ा किया गया है।