बेंगलुरु। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को अपनी 40 साल पुरानी बीमारी से इजात मिल गई है। बुधवार को बेंगलुरु के नारायणा हेल्थ सिटी में केजरीवाल के गले की सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद उन्होंने फैमिली से बात की और पानी के कुछ घूंट भी पिए। डॉक्टर्स के मुताबिक केजरीवाल की जीभ उनके मुंह की तुलना में ज्यादा लंबी थी जिसे सर्जरी से छोटा किया गया। डॉक्टर्स ने कहा उन्हें कुछ दिन कम बोलने की हिदायत दी गई है। उनके कुछ दिन में पूरी तरह से ठीक हो जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि केजरीवाल 40 साल से भी ज्यादा समय से अपनी खांसी की समस्या से परेशान थे। जिससे आज केजरीवाल को इजात मिल गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal