लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देश के सबसे लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का इनॉगरेशन किया । इस 6-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण उन्नाव जिले के बांगरमऊ में किया गया। आपको बता दें कि वायुसेना के 8 फाइटर प्लेनों ने भी इस एक्सप्रेस-वे पर लैंड और टेक ऑफ भी किया। मुख्यमंत्री के साथ-साथ उनके चाचा शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव और कैबिनेट मंत्री आज़म खान भी समारोह में उपस्थिति रहे।
यूपी सरकार का दावा है कि एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरिजवे का निर्माण 23 माह के रिकॉर्ड समय में किया गया है। एक्सप्रेस-वे आगरा से शुरू होकर फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, कानपुर, उन्नाव होते हुए लखनऊ तक पहुंचेगा। 302 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस से आगरा से लखनऊ की दूरी तय करने में तीन से साढ़े तीन घंटे तक का वक्त कम लगेगा.
अखिलेश ने लोगों से अपील की कि गाड़ी चलाते हुए 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड लिमिट क्रॉस न करें। उन्होंने राज्य के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल के कार्यक्रम में मौजूद न रहने पर भी अफसोस जताया। नवनीत सहगल का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal