मुंबई । बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने लीना यादव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पार्च्ड’ में कई बोल्ड सीन किये हैं। बोल्ड सीन पर राधिका का कहना है कि उन्हें फिल्मों में बोल्ड सीन करने से कोई परहेज नहीं है। राधिका ने कहा, ‘मुझे बोल्ड सीन करने में कोई परेशानी नहीं है। मैं वर्ल्ड सिनेमा देखते हुए बड़ी हुई हूं, इसलिए मुझे इन सबको लेकर कोई झिझक नहीं है।’ मैने भारत और विदेशों में स्टेज पर लोगों को बोल्ड सीन करते हुए देखा है। मुझे समझ नहीं आता कि मुझे अपने शरीर से शर्म क्यों आएगी। यह ही एक ऐसा माध्यम है जिसे मैं एक कलाकार के रुप में उपयोग कर सकती हूं।’बता दें कि कुछ समय पहले ही ‘पार्च्ड’ फिल्म में राधिका और आदिल हुसैन के बीच के इंटीमेट सीन ऑनलाइन लीक हो गए थे। हालांकि राधिका का कहना है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, ‘मैं अपना काम करती हूं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करती हूं।’लीना यादव द्वारा डायरेक्ट ‘पार्च्ड’ में राधिका आप्टे के साथ तनिष्ठा चटर्जी, सुरवीन चावला और आदिल हुसैन लीड रोल में हैं। अजय देवगन द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal