नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के मानहानि केस में अब नया ट्विस्ट आ गया है।
एक न्यूज चैनल के मुताबिक केजरीवाल का केस लड़ रहे जाने-माने वकील राम जेठमलानी ने कहा कि वे केवल पैसे वालों से ही फीस लेते हैं जबकि गरीबों के लिए वह मुफ्त में काम करते हैं।
उन्होंने एक बार फिर आरोप लगाया कि यह सब अरुण जेटली का कराया हुआ है जो केस में उनके द्वारा किए गए क्रॉस इक्जामिनेशन से डर गए हैं।
जेठमलानी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार या केजरीवाल फीस नहीं दे पाते हैं, तो मैं इस केस में मुफ्त में आऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह केजरीवाल को एक गरीब क्लाइंट के हिसाब से ट्रीट करेंगे।
बता दें कि राम जेठमलानी इस केस में केजरीवाल की ओर से केस लड़ रहे हैं। जेठमलानी ने पहले कहा था कि वह इस केस में कोई फीस नहीं लेंगे लेकिन हाल ही जो दिसंबर माह के पहले हफ्ते में लिखी चिट्ठी से खुलासा हुआ है ।
उन्होंने अपनी फीस के तौर पर अब तक 3.86 करोड़ रुपए की मांग की है। वहीं यह खत सामने आने के बाद केजरीवाल भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। दिल्ली भाजपा ने कहा कि तो केजरीवाल जनता के पैसे से केस लड़ना चाहते हैं।