पीतलनगरी मुरादाबाद में आज गैस सिलेंडर फटने से आधा दर्जन लोग झुलस गए। यह सभी लोग एक लगन समारोह में शिरकत करने आए थे। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुरादाबाद के बिलारी तहसील के गांव भूड़ावास में आज लगन का एक कार्यक्रम था। इसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया। जिसकी चपेट में आने से छह लोग घायल हो गए हैं। भूड़ावास गांव में सोमपाल के पुत्र की लगन की तैयारी चल रही थी। इसमें हजरत नगर गढ़ी से खाना बनाने वाले छह लोग आए थे। यह सभी खुले में खाना बना रहे थे।
इसी दौरान सिलेंडर लीकेज होने के कुछ ही देर बाद फट गया। देखते-देखते आग की लपटें उठने लगीं। वहां बैठे कई लोग झुलस गए।
इनमें शामिल 50 वर्षीय प्रकाश पुत्र इंसाराम, 18 वर्षीय बंटी पुत्र कन्हई, 19 वर्षीय हरि ओम पुत्र प्रकाश, 40 वर्षीय बाबूराम पुत्र करन सिंह, 35 वर्षीय परमानंद पुत्र भोले राम निवासी हजरत नगर गढ़ी भूड़ावास गांव आदि सोमपाल समेत छह लोगों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से इन सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal