लखनऊ। सपा के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज अपनी पार्टी के नेताओं को सुधरने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि लोग नहीं सुधरे तो जनता सरकार को उखाड़ फेंकेगी। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की नौवीं पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि, ‘मेरे पास कुछ पार्टी नेताओं के जमीन कब्जा करने, भ्रष्टाचार और अवैध ढंग से धन कमाने की पूरी सूचना है। इसे अगर नहीं रोका गया तो जनता आने वाले चुनाव में सबक सिखा देगी।’सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता ही राजा बनाती है और वही सड़क पर भी ले जाती है। उनके पास पूरी सूचना है और वह ऐसे नेताओं के हावभाव को भी समझते हैं। यादव ने इस तरह की नसीहत पहले भी दी है। विपक्ष भी सरकार पर भ्रष्टाचार के लगातार आरोप लगा रहा है। विपक्ष का कहना है कि सपा कार्यकर्ता अवैध ढंग से धन उगाही में लगे हुए हैं
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal