मेरठ। प्रदेश के आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विपिन द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल की पेराई क्षमता 2500 टन प्रति दिन से बढाकर 3500 टन प्रतिदिन की जा रही है। चीनी मिल में बिजली उत्पादन हेतु 15 मेगावाट के नये कोजेनरेशन प्लांट की स्थापना की मंजूरी भी मिल गई है। इससे किसानों को बड़ा लाभ होगा।गन्ना आयुक्त विपिन ने बताया कि चीनी निगम की अन्य तीन चीनी मिलों बुढवल, क्षाता एवं नन्दगंज को दीर्घकालीन लीज पर दिये जाने हेतु निजी निवेशकों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। निगम की एकमात्र चीनी मिल मोहिद्दीनपुर का संचालन पेराई सत्र 2015-16 में आउटसोर्सिंग के माध्यम से किया गया है। पेराई सत्र में चीनी मिल द्वारा 32.73 लाख कुंटल गन्ने की पेराई कर 3.12 लाख कुंटल चीनी का उत्पादन किया गया है। पेराई सत्र में औसत चीनी मिल परता 9.48 प्रतिशत रहा। चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र के सम्पूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी हालत में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उनको राहत देने के लिए हाईटेक गन्ना प्रणाली लागू की जा रही है।