मुंबई। बाॅलीवुड एक्ट्रैस पूनम पांडे एक बार फिर पूनम पांडे चर्चा में छा गई हैं।आपको बता दें कि इस बार पूनम ने बाथटब में एक हॉट फोटोशूट करवाया है, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। अपनी हॉट तस्वीरों और बोल्ड बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली पूनम पांडे सनी लियोन पर गुस्सा उतारती नजर आईं। शूट के बाद रिपोर्टर ने उनसे सनी लियोन के शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम करने को लेकर सवाल पूछ लिया। फिर क्या था पूनम भड़क उठीं। उन्होंने कहा कि उनकी तुलना सनी लियोन के साथ ना की जाए।पूनम कहती हैं “अब जमाना इंटरनेट का है और मैं इंटरनेट की सेलेब्रिटी हूं तो मुझे सलमान, शाहरुख जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ की जरूरत नहीं है। मैं इंटरनेट से ही अच्छा कमा सकती हूं और यही मेरे लिए काफी है”।

Bollywood actor Poonam Pandey during a personal photo shoot in Mumbai India on September 20, 2016. ( Nikesh Gurav/SOLARIS IMAGES )