मुंबई। सनी लियोन को बॉलीवुड में कदम रखे करीब आधा दशक पूरे हो चुके हैं लेकिन उनका कहना है कि उस समय सुर्खियों में आई थीं जब वर्ष 2011 में उन्होंने ‘‘बिग बॉस’’ में कदम रखा था। बाद मैं वास्तव में एेसी स्थिति में असहज महसूस करती हूं।
35 वर्षीय सनी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि एक स्टार के रूप में कैसा लगता है। मैं खुद को स्टार के रूप में नहीं देखती। हो सकता है मुझे सफलता मिली है जिसके लिए वास्तव में मैंने कड़ी मेहनत की है लेकिन मैं खुद को उस तरह से नहीं देखती जिस तरह से लोग देखते हैं। मैं वास्तव में एेसी स्थिति में असहज महसूस करती हूं।
’’ सनी पिछले कुुछ वर्षों से भारत में ऑनलाइन सबसे अधिक सर्च की जाने वाली शख्ससयत रही हैं लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस अधिक सफल नहीं हो पाई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal