Saturday , January 4 2025

मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ऑडी कार का टायर फटा, एक की मौत

ताजनगरी आगरा को लखनऊ से जोडऩे वाले ग्रीनफील्ड लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसों की सूची लगातार लंबी होती जा रही है। कल देर रात रेत रफ्तार ऑडी कार का टायर फटने से कार पलट गई और लखनऊ के सराफा कारोबारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में उनकी बेटी और पत्नी की हालत बेहद गंभीर बनी है।

मैनपुरी में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कल रात बड़ा हादसा हुआ। करहल सीमा के गांव आलमपुर के सामने आगरा से लखनऊ जा रही ऑडी कार का टायर फट गया। कार अनियंत्रित हो डिवाइडर पार कर जाली तोड़ते हुए दूसरी साइड में जा गिरी। इस कार में सवार लखनऊ के चौक निवासी सराफा कारोबारी विनोद कुमार गर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी माया व पुत्री स्मृति गंभीर घायल हो गए।

कार में एक बैग रखा था, जिसमें नोट भरे थे। उससे निकलकर नोट सड़क पर बिखर गए। इस हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घायल मां बेटी को कार से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने नोटों को भी बटोरकर कारोबारी के घायल परिवार के लोगों को सौंप दिया। पुलिस गंभीर रूप से घायल सर्राफ की पत्नी व बेटी को लेकर सैफई गई। इसके बाद वहां से लखनऊ चले गए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com