वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज केंन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने जलमार्ग परिवहन को हल्दिया के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम परियोजनों में शामिल जलमार्ग परिवहन के दो मालवाहक जलयानों का वाराणसी से हल्दिया के बीच 1620 किलोमीटर जल मार्ग पर प्रायोगिक परिचालन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने तीन प्रमुख राष्ट्रीय मार्गों के चौड़ीकरण एवं उन्नयन की परियोजनाओं की नींव रखी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गडकरी उत्तर प्रदेश में वाराणसी के अघोरेश्वर भगवान राम घाट पर गंगा नदी में पहले मालवाहक यान ‘बासुदेव’ एवं ‘वीवी गिरी’ को हरी झंडी दिखाकर पश्चिम बंगाल के हल्दिया के लिए रवाना किया। 1400 टन माल ढोने की क्षमता वाले ‘बासुदेव’ जलयान से मारुति कारें एवं 300 टन की क्षमता वाले ‘वीवी गिरी’ पर स्टोन चिप्स लादे गए हैं। जलयानों को हरी झंडी दिखाने के बाद गडकरी वाराणसी छावनी परिषद के मल्टीपरपज ग्राउंड में आयोजित एक भव्य समारोह में रामनगर इलाके में गंगा घाट पर 169.70 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एक मल्टीमॉडल टर्मिनल तथा 2500 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन राष्ट्रीय राजमार्गों के चार लेन में चौकड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया।शुभारंभ एवं शिलान्यास के अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यासर शाह एवं लोक निर्माण एवं सिंचाई राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल समेत अनेक पूर्व सांसद, विधायक एवं विधान परिषद के सदस्य शामिल थे।