लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में एक के बाद एक नेता मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य और आरके. चौधरी के बाद भदोही के बसपा नेता रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने भी पार्टी छोड़ दी है। बताया जा रहा है 2017 के विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था जिसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी है। बसपा सुप्रीमो पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए भदोही में ब्राह्मण वोटर का चेहरा कहे जाने वाले रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने भी बसपा से इस्तीफा दे दिया हैं। रवींद्र ने भी माया पर चुनाव में टिकट देने के एवज में पैसे लेने की बात कही है।