वाराणसी। यूपी विधानसभा के अंतिम दो चरणों के चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला बोला।
अमित शाह ने गैंगरेप आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति की फरारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हैरानी है कि सरकार उनसे सरेंडर करने की अपील कर रही है जबकि उसे कार्रवाई करना चाहिए। शाह ने कहा कि अखिलेश सरकार को 11 मार्च से पहले गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार करना चाहिए। नहीं करते तो बीजेपी सरकार बनते ही पाताल से भी ढूंढ लाएगी।
अमित शाह ने कहा, ‘2014 की तरह ही यूपी में बीजेपी की आंधी दिखाई दे रही है। अभी की शासन व्यवस्था के खिलाफ जनता में आक्रोश है। 15 साल का एसपी-बीएसपी का क्रम खत्म करना है। 5 चरणों में ही बीजेपी को बहुमत मिल गया है। यूपी की जनता मोदी की तरफ देख रही है। इस राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अखिलेश सरकार में बेरोजगारी ज्यादा है। सरकार युवाओं को रोजगार देने की जगह बेरोजगारी भत्ता दे रही है।
अमित शाह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा कि जनता जानना चाहती है कि जिस बीएसपी में अफजाल-मुख्तार अंसारी हों, वह हाथी कैसे गुंडा शासन से मुक्ति दे सकता है। अमित शाह गायत्री प्रजापति के मुद्दे पर भी अखिलेश को घेरते नजर आए। शाह ने कहा, ‘जो शासन में रहते हैं उनकी जिम्मेदारी होती है गुनहगार को पकड़ने की।
लाचारी से मुख्यमंत्री कहते हैं कि वह (प्रजापति) सरेंडर कर देंगे। क्या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं उन्हें पकड़ने की? पीड़िता पुलिस के पास जाती है और कार्रवाई नहीं होती है। सुप्रीम कोर्ट आदेश देता है तो एफआईआर दर्ज हुई। सीएम ने उसके पक्ष में प्रचार किया और मतदान के बाद वह गायब हो जाते हैं। इससे लाचार सरकार आजाद भारत में कभी नहीं देखी।’