Saturday , January 4 2025

यूपीः बीजेपी विधायक का बयान, दलितों में फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की हिम्मत नहीं

एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर जारी विवाद के बीच बीजेपी विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि दलितों में इतनी हिम्मत नहीं है कि वे इस कानून का दुरुपयोग कर सकें। कहा कि विरोध करने वाले पीछे से अपने हित साधने के लिए दलितों से कानून का दुरुपयोग करवाते हैं।

बसपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे दीनानाथ भास्कर यूपी के  भदोही जिले के औराई से बीजेपी के विधायक हैं। वह बीजेपी के दलित नेता माने जाते हैं। शनिवार को अपने आवास पर बातचीत में विधायक ने कहा की सरकार परिवार की तरह है। कोई निर्णय होने पर सभी खुश नहीं होते। मुखिया को विरोध भी सहना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं का दुरुपयोग हो रहा है। इसी तरह एससी-एसटी एक्ट का भी दुरुपयोग होता है लेकिन उसमें दलित नहीं, बल्कि दूसरे लोग शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में भी कुछ लोग इस कानून के पक्ष में नहीं हैं।

यह सिर्फ इसलिए कि जब घर का मालिक कोई निर्णय करता है तो सब खुश नहीं हो सकते। कुछ लोगों को उससे नाराजगी होती है। बीजेपी में भी यदि इस तरह की नाराजगी है तो यह सिर्फ अस्थाई मनमुटाव है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com