मुंबई। अभिनेत्री रवीना टंडन को आगामी मैसूर फैशन वीक में डिजाइनर जयंती बल्ला के लिए रैंप पर चलते देखा जाएगा। बॉलीवुड की 41 वर्षीया अभिनेत्री रवीना का कहना है कि वह जयंती के लिए शुक्रवार को रैंपवॉक करेंगी। वह इस तीन दिवसीय फैशन शो की आयोजक भी हैं। शो 16 सितंबर से शुरू होगा।
रवीना ने ट्वीट कर कहा, 16 सितंबर को मैसूर फैशन वीक में जयंती के लिए रैंपवॉक कर रही हूं. यह समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला एक सुंदर शहर है। मैसूर फैशन वीक के तीसरे संस्करण में रिंकू सोबती, रोहित वर्मा, रॉबर्ट नाओरेम और श्रवण कुमार सहित कई जाने-माने लोगों को शामिल देखा जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal