कानपुर। रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते लखनऊ में रहने वाली बहन से राखी बंधवाकर वापस लौट रहे बाइक सवार भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे दूसरे भाई की हालत गंभीर हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।
मूलरुप से भिंड के रहने वाले देवेन्द्र सिंह का बड़ा बेटा संतोष ओझा अपने छोटे भाई आकाश के साथ लखनऊ में रहने वाली बेटी के घर राखी बंधवाने के लिए बुधवार को बाइक से निकला था। गुरुवार की सुबह राखी बंधवाने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहा था। चकेरी के हाइवे हरजेंदर नगर पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और भाग निकला। सड़क हादसे में जहां संतोष की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं आकाश गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए आकाश को भर्ती कराते हुए संतोष के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal