देशभर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जश्न का माहौल है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान पटना के गांधी मैदान में समारोह का आयोजन किया गया। सीएम नीतीश ने इसके बाद परेड का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सीएम ने लोगों को 72वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राज्य की समृद्धि की कामना की। तिरंगा फहराने से पहले नीतीश कुमार ने कारगिल स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इस अवसर पर निकाली गई झाकियों का भी निरीक्षण किया।
वहीं विधानसभा परिषद में प्रभारी सभापति हारून रशीदने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पटना स्थित अपने आवास में भी सीएम ने झंडा फहराकर सलामी दी। राज्य में अलग-अलग जगहों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसके अलावा राज्य के विभिन्न राजनैतिक दलों के ऑफिसों में भी तिंरगा फहराया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal