Saturday , January 4 2025

रीता बहुगुणा पहुंची मोगली गर्ल से मिलने

लखनऊ। बहराइच के जंगलो में मिली मोगली गर्ल को आज लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित निर्वाण मानसिक संस्थान लाया गया। मोगली गर्ल के साथ महिला पुलिस और चाइल्ड लाइन के कर्मचारी थे।

अस्पताल के एसएस ढोपला का कहना है कि बच्ची का मानिसक जांच कर उसे दुनियादारी सिखाई जाएगी फिलहाल बच्ची को बोलना नही आता है। महिला कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने मोगली गर्ल के लिए सभी प्रकार की मदद करने का आश्वासन संस्थान को दिया है।

क्या है मामला
बहराइच के जंगलों में एक ऐसी लड़की मिली जो कि हाथ के बजाय मुंह से खाना खाती, इंसानों को देखकर चिल्लाने लगती, यहां तक क‌ि उसे कपड़े पहनना तक नहीं आता था। दुनिया ने इसे ‘मोगली गर्ल के नाम से जानती है। आज इस लड़की को लखनऊ लाया गया लड़की से मिलने रीता बहुगुणा जोशी पहुंची। उन्होने सभी प्रकार की मदद करने आश्वासन दिया।

संस्थान ने रखी सेंटर खोलने की मांग
निर्वाण मानसिक संस्थान ने महिला कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के सेन्टर खोलने की मांग रखी है। जहां वह ऐसे बच्चो का इलाज कर सकें। मंत्री ने इनकी मांग को सीएम के सामने रखने का आश्वासन दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com