नई दिल्ली। यात्रियों को रेल ई-टिकट पर सेवाशुल्क से छूट की सुविधा 30 जून तक मिलना जारी रहेगी।यात्रियों की मदद करने और टिकट आरक्षण के लिए डिजिटल माध्यम से उन्हें भुगतान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इससे पहले 23 नवंबर 2016 से 31 मार्च 2017 तक ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सेवाशुल्क को हटा लिया गया था।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस अवधि का विस्तार 30 जून तक के लिए कर दिया गया है।इस संबंध में रेलवे को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से संकेत दिए गए थे जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
आईआरसीटीसी के जरिये ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कराने पर 20 से 40 रपये प्रति टिकट का सेवा शुल्क लगता है।डिजिटलन माध्यम से भुगतान को बढावा देने के लिये सरकार ने नवंबर में नोटबंदी के बाद सेवा शुल्क को हटा लिया था।