दुनियाभर के सभी लोग ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की शादी में को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 19 मई को प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल शादी के बंधन में बंध गए थे. इस शादी में करीब 600 से भी ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे. इस रॉयल वेडिंग में 7 मिलियन पाउंड (63 करोड़ लगभग) के तोहफे मिले थे. लेकिन हाल ही में ऐसी खबर मिली है कि प्रिंस हैरी और मेगन को ये सभी तोहफे लौटने होंगे.
जी हाँ… यानी ये रॉयल कपल अपनी शादी में आए सभी तोहफे रख नहीं सकते है ऐसा इसलिए क्योकि इसके पीछे कुछ सख्त नियम है. दरअसल नियमो के अनुसार इस रॉयल वेडिंग में कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए रॉयल कपल को इस्तेमाल नहीं कर सकती थी. बस इसी कारण से शादी में आए सभी तोहफे अब वापिस लौट जाएंगे.
आपको बता दें प्रिंस हैरी और मेगन की शादी लंदन के विंडसर कैसल के सैंट जॉर्ज चैपल में हुई थी. इस शादी में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुई थी. दरअसल प्रियंका और मेगन मर्केल काफी अच्छी दोस्त है इसलिए मेगन ने प्रियंका को खासतौर से अपनी शादी में इन्वाइट किया था.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal