लखनऊ। लखनऊ में एक और दारोगा की डेंगू से मौत हो गयी है। दारोगा अनिल कुमार पाण्डेय अपने परिवार के साथ अलीगंज में रहते थे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ के अभियोजन कार्यालय में तैनात थे।
जानकारी के अनुसार दारोगा अनिल कुमार पाण्डेय को कुछ दिनों पूर्व अलीगंज थाना परिसर स्थित आवास पर ही कंपकंपी हुई और इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके एक दिन बाद ही दारोगा की पत्नी भी वहीं भर्ती हो गयी। अस्पताल में उपचार के दौरान ही दारोगा अनिल कुमार की मौत हो गयी। वहीं पुलिस विभाग में डेंगू बीमारी के फैलने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने शहरी व ग्रामीण थानों और आवासीय परिसर के चारों ओर तत्काल ही फौगिंग कराने के निर्देश जारी किये है और डेंगू के बचाव के लिये जरूरी उपाय करने के लिये कहा है। गौरतलब हो कि शहर के भूतनाथ चौकी इंचार्ज गोपाल कृष्ण शुक्ला की अभी कुछ समय पूर्व में ही मौत हुई थी और इसके बाद विभूतिखंड थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय डेंगू के संक्रमण के शिकार हो गये थे। श्री राय का अभी उपचार चल रहा है।