नई दिल्ली। शाहरुख की झलक पाने की कोशिश में जुटी उनके समर्थकों की भारी भीड़ के कारण वड़ोदरा स्टेशन पर मची भगदड़ में उनके एक फैन फरीद खान पठान की मौत हो गई। घटना में दो अन्य व्यक्ति घायल भी हुए हैं।
अपने फैन की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए शाहरुख खान ने कहा कि वह बेहद दुखी हैं और दुआ करते हैं कि मृतक के परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले। फरीद खान पठान, शाहरुख के साथ यात्रा कर रहीं उनकी एक सहयोगी के रिश्तेदार थे।
सुपरस्टार से मिलने के लिए क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान और यूसुफ पठान भी वडोदरा स्टेशन पहुंचे थे। इससे समर्थकों की दीवानगी थोड़ी और बढ़ गई थी।
शाहरुख बुधवार को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म के प्रचार के लिए मुंबई से अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली आ रहे थे। वड़ोदरा स्टेशन पर सोमवार रात उनकी एक झलक पाने को बेताब समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कुछ लोगों के सिर और चेहरों पर चोटें आ गईं।
वडोदरा के हातीखाना इलाके में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता फरीद खान पठान भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यह परिवार शाहरुख खान का फैन है।
बताया जा रहा है कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर दिल का दौरा पड़ने से फरीद बेहोश हो गए। उनके परिजनों ने बताया कि उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के प्रचार के दौरान वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की मौत की जांच के आदेश दिए हैं।
प्रभु ने एक ट्वीट में कहा, ‘रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक को मामले की जांच करने और कोई चूक पाए जाने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।’