नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वाराणसी में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक को पत्र लिखा है।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भगदड़ के बारे में जानकर बेहद दुखी हूँ जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी और कई अन्य घायल हैं। मैं समझता हूँ कि राहत और बचाव कार्य वर्तमान में चल रहे है।’’
राष्ट्रपति ने राज्य सरकार और अन्य अधिकारियों को शोक संतप्त परिवारों जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है को हर संभव सहायता प्रदान करने और साथ ही घायलों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराने को कहा है।राष्ट्रपति ने कहा कि वह मृतक परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के चंदौली और वाराणसी जिले की सीमा पर बाबा जयगुरुदेव जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं में मची भगदड़ में 24 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हैं। भगदड़ तब मची जब एक धार्मिक नेता के हजारों श्रद्धालु जल्दबाजी में एक साथ पुल पार करने की कोशिश करने लगे।