
नई दिल्ली । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 19 मंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में व्यस्तता के कारण हिस्सा नहीं ले सकीं। उन्होंने समारोह में उपस्थित नहीं होने के कारण को स्पष्ट किया। शपथ ग्रहण समारोह से दो घंटे पहले उन्होंने ट्वीट किया, मीडिया कृपया इस हेडलाइन से बचें कि सुषमा शपथग्रहण समारोह में नहीं पहुंची। एक अन्य ट्वीट मेें उन्होंने कहा कि उनकी हंगरी के अपने समकक्ष के साथ बैठक थी।उन्होंने कहा किमैं राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले पायी क्योंकि मेरी हंगरी के विदेश मंत्री के साथ बैठक थी।उल्लेखनीय है कि हंगरी के विदेश मंत्री पीटर जिजार्टो भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं और सुषमा स्वराज ने आज उनके साथ विविध द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal