मुख्यमंत्री योगी के मुख्य सचिव एसपी गोयल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता को हिरासत में लिए जाने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के सबसे बड़े अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगना बहुत बड़ी बात है। रिश्वत लेना और देना दोनों ही अपराध है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब अखिलेश ने कहा कि जिसने शिकायत की सरकार ने उसी को जेल भेज दिया है। अरे कम से कम मामले की निष्पक्ष जांच तो करा लेते फिर एक्शन लेते। इस मामले में सरकार को सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि अब तो भाजपा के विधायक ही अपनी सरकार में भ्रष्टाचार से परेशान होकर चिल्ला रहे हैं।
सपा अध्यक्ष ने कानपुर के हैलेट हस्पताल में एसी फेल होने से पांच मरीजों की मौत को दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा कि दो बजट प्रदेश के और तीन बजट देश के मिल चुके हैं लेकिन फिर भी देश-प्रदेश की स्थिति में सरकार कोई सुधार नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कभी भी दवा की कमी नहीं हुई। लेकिन, अब दवाएं नहीं हैं, मशीनें नहीं हैं, जिससे जांचें नहीं हो पा रही हैं और मरीज दम तोड़ रहे हैं। पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal