नई दिल्ली । दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को एक बार फिर से अखिल भारतीय संस्कृत साहित्य सम्मेलन का अध्यक्ष चुना गया है। अखिल भारतीय संस्कृत साहित्य सम्मेलन की आम बैठक में रविवार को जस्टिस मुकुंदकम सरमा, सुरेश पचौरी,संदीप दीक्षित, योगानंद शास्त्री, आर के शर्मा, रमाकांत गोस्वामी तथा अन्य सदस्यों ने दिल्ली में संस्कृत के प्रसार में श्रीमती दीक्षित के योगदान की सराहना की। डा. शास्त्री को जनार्दन राय विश्व विद्यालय उदयपुर के संस्कृत रत्न से सम्मानित किये जाने पर इनका अभिवादन किया गया।
बैठक में संस्क़ृत गौरव, संस्क़ृत भूषण और संस्कृत श्री पुरस्कार की राशि बढ़ाये जाने और संस्कृत पत्रकारिता पुरस्कार शुरू करने का फैसला किये गया। यह प्रस्ताव पारित किया गया कि सार्क देशों के संस्कृत विद्वानों की विशाल बैठक शीघ्र बुलायी जाये और वाराणसी के संस्कृत विद्वानों को वहीं सम्मानित किया जाये।