जौनपुर। श्रमजीवी एक्सप्रेस कांड की जौनपुर के न्यायालय में आज सुनवाई होगी। इसमें आतंकी बाबू रहमान के खिलाफ अधिवक्ताओं को फैसला आने की उम्मीद है। बता दें कि श्रमजीवी एक्सप्रेस में आज फैसला आ सकता है और बमकांड के दूसरे आरोपी ओबैदुर्रहमान उर्फ़ बाबू के खिलाफ न्यायालय फैसला सुना सकती है। अधिवक्ताओं को उम्मीद है कि न्यायालय पहले आतंकी के फांसी की सजा को ही दुसरे आतंकी बाबू के लिये सुना सकती है। वहीं ट्रेन में बम रखने के आरोप में रोनी उर्फ़ आलमगीर को 30 जुलाई को फांसी की सुनाई जा चुकी है।