इलाहाबादः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी धर्मों के लोग अपने-अपने तरीके से उनको श्रद्धाजंलि दे कर उनकी आत्मा की संतुष्टि के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। इसी कड़ी में इलाहाबाद में भी हिंदू संगठनों के साथ मुस्लिम समुदाय ने भी शाहगंज मजार पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर नम आखों से श्रद्धांजलि दी। 
उन्होंने कहा कि उनके जैसा प्रधानमंत्री व कवि अब नहीं मिलेगा। उनके जाने से मानों एक युग चला गया। वहीं दूसरी तरफ विश्व विद्यालय के फाइन आर्ट्स के छात्रों ने सगम में गंगा के किनारे बालू की रेत पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आकृति को उकेरा।
छात्रों ने उनके आकृति पर केंडिल जला कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी। छात्रों का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसा प्रधानमंत्री भारत देश में न हुआ है और न होगा अभी भी उनके बनाए गए नियमो का लोग पालन करते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal