नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के बर्खास्त समाज कल्याण मंत्री संदीप कुमार की सेक्स सीडी में दिखने वाली महिला ने सुल्तानपुरी थाने में संदीप कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। महिला का आरोप है कि यह सीडी संदीप कुमार के मंत्री बनने के बाद की है।महिला के मुताबिक सुल्तानपुरी में घर खरीदने के बाद वह वहां हाल ही में शिफ्ट हुई थी। राशन कार्ड बनवाने के लिए वह मंत्री संदीप कुमार से मिली और उसे दफ्तर बुलाया गया। एक दिन जब वह राशन कार्ड के लिए संदीप कुमार के दफ्तर गई तो वहां उसे अंदर कमरे में बैठा दिया गया।महिला का आरोप है कि उसे कोल्ड ड्रिंक्स में कुछ मिलाकर पिला दिया गया था। महिला के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक्स पीने के बाद उसे कुछ याद नहीं। एक एनजीओ के साथ थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंची इस महिला का आरोप है कि उसकी सीडी बनाकर वायरल कर उसे बदनाम किया गया है। पुलिस ने महिला की शिकायत लिख ली है।