चंडीगढ़। पंजाब के लुधियाना में मंगलवार की रात्रि में बस व कार की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक अपने किसी रिश्तेदार के घर पर करवाचौथ के व्रत का सामान देकर वापस आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार लुधियाना निवासी परवनी कुमार (50) हौजरी की दुकान चलाते हैं। मंगलवार को वह अपनी बहन की बेटी को करवाचौथ के व्रत का सामान देने संगरूर गए हुए थे। संगरूर से वह वापस अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से लौट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी ज्योति (45), शिप्रा (22), रिया (20) व बेटा कृष्णा (11) भी साथ थे। मंगलवार की रात्रि में लुधियाना-संगरूर रोड कैंड नगर पुल के पास सामने से आ रही बस से परवीन के कार की टक्कर हो गई। टक्कर में सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal