देवरिया । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही ने मंगलवार को कहा कि सपा सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने कहा कि कि उप्र में बुआ भतीजे की सरकार चल रही है। सपा सकार ने जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार आने के बाद हम बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे और कुछ दिन दिया उसको बन्द कर दिया।
भाजपा नेता मंगलवार को देवरिया जनपद मे थाना तरकूलवा में धरना देकर शाम को एस डीएम सदर व सीओ सीटी को पत्रक सौपा।सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि केन्द्र सकार के द्वारा सूखा राहत का रूपया आया था जो पूरे प्रदेश में बन्दर बाट हो गई कूछ के खाते में गई उसके बाद पता नही करोडो रूपया कहॅंा गया अभी तक किसी किसान को मिला नही सरे आम गोली मार दी जाती है और पुलिस केवल कार्यवाही में लगी रहती है भतीजा बुआ का साथ दे रहे है श्री कृष्ण जन्माटमी के दिन पूरा बिजली गूल थी कानून व्यवस्था चैपट है आये दिन बलत्कार हत्या उ0प्र0 में आम बात हो गई उसके बाद भी उ0प्र0 का मूख्यमंत्री कानून व्यवस्था को अच्छा मान रहे है।इस दौरान सभा को जितेन्द राव, पप्पू मिश्रा जय प्रकाश निषाद आदि नेताओ ने सम्बोधित किया ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal