नगर पालिका की जमीन पर किया था अवैध निर्माण
फतेहपुर उत्तर प्रदेश।
फतेहपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज चमड़ा मंडी के पास बने करोड़ों के कमर्शियल कॉप्लेक्स पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया। कॉप्लेक्स समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी रजा का बताया जा रहा है। फतेहपुर एसपी धवल जायसवाल का कहना है कि हाजी रजा के ऊपर लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज है, जो कि एक हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात अपराधी है। यह गैंग बनाकर लोगों और सरकारी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा किया करता था। उन्होंने बताया कि हाजी राजा ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ दिनों पहले टिप्पणी भी की थी।
बताते चलें कि हाजी रजा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नजाकत खातून का बेटा है और यह प्रतिनिधि के तौर पर काम भी कर चुका है। एसपी ने बताया कि इसके अन्य मुकदमों में भी जांच तेज कराई जाएगी। बता दें कि ढहाई गई यह इमारत फरीद अहमद, राजा मोहम्मद और आयशा खातून के नाम दर्ज है, जिसे बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से बनाया गया था।