लखनऊ। चुनाव आयोग ने गुरूवार को फिरोजबाद के डीएम, एसपी और एसडीएम शिकोहाबाद को हटा दिया है।
इन अफसरो पर सपा प्रत्याशी हरिओम यादव को आचार संहिता लागू होने के बाद भी क्षेत्र में निर्माण करवाने और शिलान्यास करने की छूट देने का आरोप है। मामले की शिकायत भाजपा प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करने पर चुनाव आयासेग से शिकायत की थी।
भाजपा प्रत्याशियों का आरोप था कि सपा प्रत्याशी आचार संिहता लागू होने के बाद भी अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य करवा रहे थे और खुलेआम उनका उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे थे। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम राजेश प्रकाश, एसपी हिमांशु कुमार और एसडीएम शिकोहाबाद प्रेम चंद्र सिंह से कई बार की, लेकिन जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं।
इस पर भाजपा प्रत्याशियों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की। आयोग ने गत 25 फरवरी को भाजपा प्रत्याशियों स्पष्टीकरण के लिए बुलाया और शिकायत से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा था। भाजपा प्रत्याशियों को सुनने और उनके द्वारा दिए गए दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद आयोग ने शिकायत सही पायी और गुरूवार को तीनों अफसरों को हटा दिया। आयोग ने इसके साथ ही नेहा शर्मा को डीएम, अजय कुमार को एसपी और अम्बरीश कुमार बिंद को एसडीएम शिकोहाबाद तैनात कर दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal